ब्लैकहेड्स की समस्या किसी भी व्यक्ति को झेलनी पड़ सकती है. जब त्वचा के रोग छिद्रों में गंदगी या धूल मिट्टी भर जाती है तो ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है. कई बार तो ब्लैकहेड्स आसानी से सही हो जाते हैं लेकिन कई बार इनके लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है. अगर आप ब्लैकहेड्स को सही करने के लिए पॉर्लर नहीं जा पा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खे बता रहे हैं.
खुरदुरा जायफल पाउडर
अगर आपकी स्किन आयली है तो यह उपाय नाक के ब्लैक हेड से छुटकारा दिलाने में बहुत ही प्रभावी है. जायफल स्किन के एक्सट्रा आयल को कम करता है. खुरदुरा जायफल पाउडर भी एक अच्छा स्क्रबर है. दो चम्मच जायफल में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और 3 से 4 मिनट तक हांथों को गोल घुमाकर स्क्रब करें. इसके बाद चेहरे को ठीक से धो लें, एक भी ब्लैकहेड नहीं रहेगा.
ग्रीन टी का इस्तेमाल
एक चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्तियां लें और इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब पेस्ट को ब्लैकहेड की वाली जगह पर लगाकर उंगलियों से मालिश करें, जिससे काले धब्बे अच्छे से निकल जाएं. इस स्क्रब से रोमछिद्रों से तेल निकल जाएगा और आपको काले धब्बों से छुटकारा मिेलेगा. अपनी नाक के आसपास इसे करीब 2 से 3 मिनट तक रखने के बाद धो लें.
एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर टूथपेस्ट
टूथपेस्ट और नमक का मिश्रण भी काफी प्रभावी माना जाता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा टूथपेस्ट डालकर उसमें नमक मिला लें. अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर ब्लैकहेड्स पर लगा लें. इससे आपकी डेड स्किन भी दूर होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर टूथपेस्ट में मिंट होता है, जो कि एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के साथ आता है. जब आप इसे लगाती हैं तो इससे पोर्स खुल जाते हैं और उनमें मौजूद बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं.
पोर स्ट्रिप
पोर स्ट्रिप ब्लैकहेड्स हटाने का सबसे अच्छा तरीका है. वैसे तो इसका इस्तेमाल पॉर्लर वाले करते हैं लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए दूध और शहद की आवश्यकता होती है. मिल्क का लैक्टिक एसिड स्किन से डेड सेल्स और तेल हटाता है और शहद में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं.
अंडे का सफेद भाग
ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है चेहरे को स्टीम देकर रोमछिद्रों को खोल लें और अंडे के सफेद हिस्से को चेहरे पर लगाए. सूखने के बाद जब आप इसे खींच कर निकालेंगे तो यह अपने साथ ब्लैक हेड्स को भी निकाल लेंगा.