यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोना की शुरआत से ही लोगों को कोरोना के बारे में अहम जानकारी देने का काम किया है, फिर चाहे वो लक्षण हो या फिर वैक्सीन से जुड़ी सही जानकारी. सीडीसी ने हाल ही में एक और अहम जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे लोग, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं उन्हें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी अब से क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सीडीसी ने कहा, ” वे लोग, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और वह सभी मानदंड़ों को पूरा करते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी फिर चाहे वह कोरोना रोगी के संपर्क में ही क्यों न आए हों.”
एंजेंसी के मुताबिक, मानदंड में इन चीजों का शामिल होना बहुत ही जरूरी.
कोरोना संपर्क में आए व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हों.
आखिरी डोज लेने के तीन महीने भीतर कोरोना वायरस के संपर्क में आया हो.
संक्रमित होने के बाद से ही कोई लक्षण न दिखाई दे रहे हों.
कोरोना के ये आम लक्षण दिखाई दें तो इलाज तुरंत कराएं
कोरोना के यूं तो कई ऐसे लक्षण हैं, जो बहुत ही आम माने जाते हैं लेकिन ये दूसरी आम बीमारियों से काफी मिलते-जुलते भी हैं आइए बताते हैं कौन से लक्षण दिखाई देने पर आपको सावधान होने की जरूरत है.
बुखार, खांसी, थकान, सिरदर्द, उल्टी व दस्त, मांसपेशियों में दर्द,
पैरों व उंगलियों के रंग में बदलाव.
भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब लगातार कमी देखने को मिल रही है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,35,926 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,447 हो चुकी है. इसके साथ ही 1,05,89,230 लोगों का इलाज कर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा, देश में अब तक करीब 75,05,010 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इन सबके बीच कोरोना के मरीजों की संख्या 1,08,80,603 हो चुकी है.